सोने के भावों में आज लगभग स्थिरता देखी जा रही है. यानी सोना कल जिस भाव पर बिक रहा था. आज भी सोने के रेट लगभग वही हैं. कल सोने में मामूली नरमी देखी गई थी. पीटीआई के मुताबिक, सोने के कामकाज में सोमवार को कमजोरी देखी गई. दिल्ली में सोना 141 रुपये की गिरावट के साथ 48,509 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की चमक बढ़ी है. चांदी 43 रुपये की मामूली तेजी के साथ 66,019 रुपये प्रति किलो पर बोली गई. मालूम हो, पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं. इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है.

Gold Rate Today: तेजी के साथ खुला सोना लेकिन फिर 49 हजार से नीचे फिसला, जानिए नया रेट - latest rate of gold on 25th january | Navbharat Timesइंडियन बु,लियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते कारोबारी सत्र यानी सोमवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी, जो बाजार के बंद होने के समय 49,416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बो,ल गया. वहीं, बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी (Silver Price) की कीमत 66,407 रुपये प्रति किलो पर थी, जो कारोबार के अं,त में 66,703 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

Gold Price 3 August: Gold prices increased on Rakshabandhan know what is price of 10 grams in domestic marketअंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्रा,फा बाजार (Gold rates in Delhi) में सोमवार को सोना 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्यू,रिटीज ने यह जानकारी दी है. सोने पिछले दिन 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 43 रुपये की मामूली की बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई.

एचडीएफसी सि,क्योरिटीज के व.रिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि स.र्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1853.26 डॉलर प्रति औं,स पर बोला गया है. चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई.

gold rate could go upto 2020 dollar this year: 2020 में कितना ऊपर जाएगा सोना! - Navbharat Timesकमजोर मांग से वायदा में घटी सोने की चमक
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौ,दों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.3 प्रतिशत की हा,नि के साथ 48,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Goodreturns वेबसाइट के अनुसार, मुंबई, पुणे (Pune Gold Price), नासिक, नागपुर और पटना (Patna Gold Price) में बिना किसी बदलाव के आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,330 है. वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, लखनऊ, जयपुर (Lucknow and Jaipur gold price) में सोना सबसे महंगा मिल रहा है. यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,460 रुपये प्रति 10

All Shocked By The Glow Of Gold - सोने की चमक से सब हैरान - Amar Ujala Hindi News Liveग्राम पर है. हैदराबाद, बेंगलुरु में सोने के रेट 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. अहमदाबाद में सोने की कीमत 50,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चंडीगढ़ में सोना 52,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. सूरत में सोने की कीमतें 50,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. मैसूर में सोने की कीमतें 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.