बारिश से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाये. ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंद पर 58 रन बनाये और डेरिल मिशेल ने 16 गेंद पर 34 रन की ता’ब’ड़’तो’ड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड को स्कोर को 170 के पार पहुंचा दिया.
बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सौम्या सरकार के 51 और मोहम्मद नईम के 38 रनों के चलते 142 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड पारी में ओपर मार्टिन गप्टिल ने कीवी टीम को शानदार शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन 18 गेंद पर 21 रन बनाने के बाद गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर तस्कीन अहमद के द्वारा फाइन लेग पर कैच कर लिए गए. दरअसल जिस अंदाज में गप्टिल कैच आउट हुए वो है’रा’न और च’कित करने वाला रहा.
Taskin Ahmed just put himself on the sports highlights all over the world.
LIVE: https://t.co/uGm1spegKe#NZvBAN #NZvsBANpic.twitter.com/taj7Mz4oqj
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) March 30, 2021
कीवी पारी के छठे ओवर में गप्टिल ने फाइनल लेग की तरफ कलाई के सहारे एक बेहतरीन शॉट खेला लेकिन वहां पहले से तस्कीन अहमद मौजूद थे. तस्कीन ने तेजी से अपनी ओर आ रही गेंद पर ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से अजी’बोग’रीब तरह से कैच कर लिया. यह देखकर बल्लेबाज गप्टिल को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ कि उनकी किस्मत उन्हें इस तरह से ग’च्चा दे सकती है.