विस्फोट बल्लेबाज युसूफ पठान ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले ही दिनो युसूफ को घरेलू टीम बड़ौदरा से नज़र अंदाज कर दिया गया था, फिलहाल वह रोडसेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में खेल रहे हैं । संन्यास के बाद युसूफ पठान किसी दूसरे राज्य नहीं बल्कि दूसरे देश की टीम की तरफ से खेलते नज़र आयेंगे ।
वैसे आपको इसमें ज्यादा हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है । दरअसल युसूफ पठान बांग्लादेश में आयोजित होने वाली ढाका प्रीमियर लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा करके वह भारत इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करना चाहते हैं।
लेकिन ढाका प्रीमियर लीग में खेलने के लिए युसूफ पठान का रास्ता इतना भी साफ नहीं है । चूकीं वह ढाका प्रीमियर लीग के बाद इंडियन प्रीमियर लीग भी खेलना चाहते है इसके लिए उन्हे बीसीसीआई से एनओसी लेनी होगी । और हमेशा से ही बाहर के देशों की लीग में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को रोकती है।वैसे युसूफ पठान पहले भी ढाका प्रीमियर लीग के लिए खेल चुके है । उनके अलावा मनोज तिवारी और उन्मुक्त चंद भी इस लीग में खेल चुके है।