सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी संभव है. सोशल मीडिया पर इन दिनों विनिता खिलनानी नामक एक टिकटॉकर काफी चर्चा में हैं. विनिता को लोग पा’कि’स्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का फीमे’ल अ’व’ता’र बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वा’य’र’ल हो रही तस्वीरों में वह शोएब अख्तर की जुड़वा बहन सी दिखती है या कई बार तो लगता है कि अख्तर को ही स’ल’वा’र सूट पहना दिया गया है।
इंटरनेट यूजर्स शोएब अख्तर और भारत की पुरानी टि’कटॉकर वनिता खिलनानी की तस्वीर का एक साथ एक कोलॉज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही चर्चा हो रही है कि क्या ये दोनों लोग एक जैसे नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने प्रशंसकों से इंस्टाग्राम पर अख्तर के साथ अपनी समानता के बारे में पूछा। उन्होंने इसमें शोएब अख्तर को टैग भी किया। उन्होंने कहा, हर कोई कह रहा है कि मैं इस आदमी की तरह दिखती हूं? @Imshoaibakhtar – आपको क्या लगता है?
उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में जमकर अपने विचार सा’झा किए, जिनमें से अधिकांश लोग उनकी बात से सहमत दिखाई दिए। कई यूजर्स ने लिखा हां आप बिल्कुल उनके जैसे ही दिखती हो। वनिता की सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियों वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
एक विडियों में वह शोएब अख्तर की ही तरह गेंदबाजी करती नजर आ रहीं है.
View this post on Instagram