सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी संभव है. सोशल मीडिया पर इन दिनों विनिता खिलनानी नामक एक टिकटॉकर काफी चर्चा में हैं. विनिता को लोग पा’कि’स्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का फीमे’ल अ’व’ता’र बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वा’य’र’ल हो रही तस्वीरों में वह शोएब अख्तर की जुड़वा बहन सी दिखती है या कई बार तो लगता है कि अख्तर को ही स’ल’वा’र सूट पहना दिया गया है।Shoaib Akhtar's female doppelganger leaves internet in fits
इंटरनेट यूजर्स शोएब अख्तर और भारत की पुरानी टि’कटॉकर वनिता खिलनानी की तस्वीर का एक साथ एक कोलॉज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। साथ ही चर्चा हो रही है कि क्या ये दोनों लोग एक जैसे नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने प्रशंसकों से इंस्टाग्राम पर अख्तर के साथ अपनी समानता के बारे में पूछा। उन्होंने इसमें शोएब अख्तर को टैग भी किया। उन्होंने कहा, हर कोई कह रहा है कि मैं इस आदमी की तरह दिखती हूं? @Imshoaibakhtar – आपको क्या लगता है?Shoaib Akhtar's Female Doppelgänger Goes Viral on Social Media - Oyeyeah
उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में जमकर अपने विचार सा’झा किए, जिनमें से अधिकांश लोग उनकी बात से सहमत दिखाई दिए। कई यूजर्स ने लिखा हां आप बिल्कुल उनके जैसे ही दिखती हो। वनिता की सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियों वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinita Khilnani (@omgvinita)

एक विडियों में वह शोएब अख्तर की ही तरह गेंदबाजी करती नजर आ रहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinita Khilnani (@omgvinita)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *