पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 4 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाईटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 3 विकेटों से मात दी। पहले मुकाबले की अगर बात करें तो पेशावर जाल्मी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। शोएब मलिक ने 24 गेंद पर 26 रन बनाए, वहीं रवि बोपारा ने 44 गेंद पर 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। अमाद बट्ट 11 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
लाहौर कलंदर्स की तरफ से युवा गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर ने सिर्फ 53 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में आगा सलमान ने 16 गेंद पर 21, मोहम्मद हफीज ने 26 गेंद पर नाबाद 33 और बेन डंक ने 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाल लिया।
आखिर में राशिद खान ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर 19वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 150 रन बनाए। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 53 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली।
क्रेग ब्रैथवेट ने भी 14 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। मोहम्मद वसीम जूनियर ने इस्लामाबाद की तरफ से 3 विकेट लिए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 20 गेंद पर 29, ल्युइस ग्रेगरी ने 31 गेंद पर नाबाद 49 और फहीम अशरफ ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए।