पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अब सच में बड़े हो गए हैं उनकी उम्र अब छोटी नहीं रही. अरे भई अब वो स,सुर जी जो बनने वाले हैं और उनका जो दामाद बनने वाला है वो भी कोई कम नहीं है पाकिस्तान का उभरता सितारा है. मौजूदा वक्त का सबसे स्टार तेज गेंदबाज है नाम है शाहीन शाह अफरीदी. जी हां 20 साल के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अब शाहिद अफरीदी के दा,माद बनेंगे इस बात पर मुहर पाकिस्तानी मीडिया ने लगाई है.
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की कि शाहीन शाह अफरीदी की सगाई शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्सा से होने वाली है. उन्होंने ये भी कहा कि ये हाई प्रोफाइल सगाई 2 साल के अंदर होगी क्योंकि अक्सा की पढ़ाई अभी खत्म नहीं हुई है पाक पत्रकार ने इस खबर की पुष्टि दोनों परिवारों की रजामंदी से की है.
यानी कल तक जो कयास थे अब हकीकत में बदल चुके है रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी के पिता अयाज खान ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए शाहिद अफरीदी के परिवार को प्रस्ताव भेजा था और इसे शाहिद अफरीदी के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया है ऐसे में शाहीन और अक्सा की सगाई होने जा रही है.