न्यूजीलैं,ड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में साउदी ने 3 विकेट लिए और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. ऐसा कर साउदी ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अफरीदी ने टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट लिए हैं और अब टिम साउदी के नाम 99 टी-20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. मलिंगा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 107 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान के राशिद खान ने अबतक 95 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के शाकिल अल हसन ने 92 विकेट टी-20 इंटरनेशनल करियर में लिए हैं. भारत की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं.
चहल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 62 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 3-0 सीरीज अपने नाम कर इस वर्ष टी 20 में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में भारत (3 जीत) को पीछे छोड़ दिया. 6 जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ष सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने वाली टीम बन गयी है.