वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में में मेजबान टीम को जीत मिली। श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीत कर क्लीन स्वीप कर दिया है।
डेरेन ब्रावो (102) के शतक शाई होप (64) और कप्तान किरोन पोलार्ड (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मद्दद से वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे मैच में जीत हासिल की। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाज व,निंदु हसारंगा के 60 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्के की मदद से नाबाद 80 और आशेन बं,डारा के 74 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई नाबाद 55 रन की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम को शुरुआती झ,टके जरूर लगे लेकिन बाद में शाई होप और डेरेन ब्रावो ने मो,र्चा संभाल लिया। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रावो के 132 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से खेली 102 रन की पारी.
होप के 72 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई 64 रन की पारी और कप्तान पोलार्ड के 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से खेली गई 53 रनों की पारी के दम पर 48.3 ओवर में पांच विकेट खो,कर लक्ष्य हासिल कर लिया और आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दी।
4️⃣ th ODI Century!💯 Triple figures to Darren Bravo!!#WIvSL #MenInMaroon #cgcoralisle
The chase isn't over yet! Live Scorecard⬇️ https://t.co/DFawzbe4Bf pic.twitter.com/rSt48Dvfr3
— Windies Cricket (@windiescricket) March 14, 2021
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए और वे इस वर्ष वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गये हैं। ब्रावो को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और शाई होप को सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।