भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी युवराज सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। युवराज सिंह एक सुपरस्टार क्रिकेटर रह चुके हैं। युवराज सिंह वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल कर चुके हैं । यह बात सभी को पता है कि युवराज सिंह जितना अपने खेल के लिए चर्चा में रहते हैं इतना ही अपने लाइफ स्टाइल को लेकर की भी सुर्खियों में बने रहते हैं । बता दें युवराज सिंह अपने पिता योगराज सिंह के साथ नहीं रहते हैं। युवराज सिंह मुंबई में ही दूसरे घर में रहते हैं । इनके इस घर की कीमत करोड़ों है ।
क्रिकेटर युवराज सिंह मुंबई के वर्ली स्थित ओंकार 1973 टावर्स में अपनी पत्नी सहित रहते हैं। बता दें कि यह वही अपार्टमेंट है जिस के 35 वें माले पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रहते हैं।
ओमकार 1973 अपार्टमेंट में युवराज सिंह का आलीशान घर सी विंग के 29 माले पर स्थित है ।इस फ्लोर से उन्हें काफी अच्छा व्यू देखने को मिलता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का घर भी ओमकार 1973 अपार्टमेंट में स्थित है । विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उसी बिल्डिंग में रहते हैं जिसमें युवराज सिंह रहते हैं।
बता दें कि युवराज सिंह ने ओमकार 1973 अपार्टमेंट का पूरा 29 फ्लोर ही खरीदा है। इस अपार्टमेंट के 29 वे फ्लोर पर केवल 2 फ्लैट बने हैं और वह दोनों ही योगराज सिंह के हैं।
क्रिकेटर युवराज सिंह का यह आलीशान घर 40 हजार प्रति स्वायर फ़ीट में बना हुआ है। इस घर को युवराज सिंह ने साल 2015 में 64 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
बता दें कि इसी बिल्डिंग में मौजूद विराट कोहली का घर युवराज सिंह के घर से आधी कीमत का है। युवराज सिंह का घर विराट के घर से डबल कीमत का है। खबरों के मुताबिक विराट के घर की कीमत 30 करोड़ है,और युवराज सिंह के घर की कीमत 64 करोड़ रुपए है।
अपने इस आलीशान और शानदार घर में युवराज सिंह अपनी वाइफ हेजल के साथ मे रहते हैं। युवराज अपने पिता योगराज सिंह के घर में नही रहते हैं।
बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह फिलहाल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं। वर्तमान में युवराज अपने परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत कर रहे हैं।
खबर यह भी है कि हाल में ही युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने ही हि’न्दू लड़कियों को लेकर के कोई वि’वा’दि’त ब’या’न दे दिया था। इस बयान के लिए लोगों ने योगराज सिंह की गि’र’फ्ता’री की भी माँग की थी। लेकिन इस पूरी घ’ट’ना पर युवराज सिंह चुप हैं।