Womens Senior One Day Trophy (2020-21) के अंतर्गत मुंबई का मैच बीते कल सोमवार के दिन केरल की टीम से हुआ. केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 05 विकेट खोकर 233 रन बनाये. केरल की टीम की तरफ से शानी ने 21 रन, भूमिका ने 9 रन, मानी ने 14 रन, दृश्या ने 12 रन और जिंसी जोर्ज ने सबसे अधिक 107 रन का योगदान दिया.
इन्होने अपनी पारी के दौरान 143 गेंद खेली और 13 चौके जड़े. मुंबई की तरफ से दक्षिण, नाइक, इशा ने एक-एक विकेट हासिल किया. फातिमा कलीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करे हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और शानदार फील्डिंग करते हुए एक रन आउट भी किया.
मुंबई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 186 रन बनाये और मैच में हार क्स सामना किया. मुंबई की तरफ से वृषाली ने सबसे अधिक 52 रन, मंजिरी ने 13 रन और पी नाइक ने 27 रन बनाये.
फातिमा कलीम जाफर ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शमन करते हुए आखिरी समय में 2 बाउंड्री जड़ते हुए 18 रन की पारी खेली हालाँकि टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. एक अन्य मैच में बडौदा की टीम ने पंजाब की टीम को 64 रन से मात दी. मैच में तरन्नुम पठान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.