पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अकरम अंडरवियर में होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर पर अकरम की वाइफ शनायरा का मजेदार रिएक्शन आया है जो काफी वायरल हो रहा है. वसीम अकरम की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वह तस्वीर होली के दिन शेयर की गई है जिसमें वो होली खेल रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की इस तस्वीर को क्रिकेट पत्रकार और एंकर गौतम भीमनी ने शेयर की है. दरअसल अकरम की तस्वीर को देखकर शनायरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैंने ट्विटर खोला और पहली चीज जो मैंने देखी वो मेरे पति की अंडरवियर में तस्वीर क्या यही नॉर्मल है. इसके बाद अकरम ने भी इसपर जवाब दिया और दिलचस्प अंदाज में अपनी बात रखी.
My favourite cricketing #Holi memory! The Indian and Pakistani teams playing Holi in the pool of @TajWestEnd Also the first time I met @wasimakramlive #INDvsENG #indvpak #HappyHoli pic.twitter.com/waXU7DjrIO
— Gautam Bhimani (@gbhimani) March 28, 2021
अकरम ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह नया नॉर्मल है बीवी और तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि यह शॉर्ट्स है अंडरवियर नहीं. उस समय यह ऐसा ही होता था. अकरम और उनकी वाइफ के बीच हुई यह बातचीत काफी वायरल हो रही है, फैन्स भी जमकर इस मजेदार बातचीत का मजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं अकरम के इस जवाब के बाद वाइफ ने फिर से रिएक्ट किया और तस्वीर को क्यूट फोटो बताया.