वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम दर्ज है. इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इससे पहले 30 अगस्त 2016 को इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 444/3 रन बनाकर श्रीलंका के 443/9 के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है. तो चलिए आपको बताते हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका द्वारा बनाये गये 443 रन के महारिकॉर्ड को 2007 में लिस्ट ए क्रिकेट में तोड़ दिया गया था. इसे तोड़ा था इंग्लैंड की कांउटी टीम सर्रे नें, जिसने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 496 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इस मैच में अर्ली ब्रायन ने 97 गेंदो पर 176 रन और जेम्स बेनिंग ने 134 गेंदो पर 152 रन बनाये थे.\
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लूस्टरशायर की टीम जवाब में 34.1 ओवर में 239 रन बनाकर सिमट गई. मैच में विशाल स्कोर बनाने वाली सर्रे की टीम ने 257 रन से जीत हासिल की. सर्रे की टीम का यह रिकॉर्ड 14 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है.