शनिवार को भारत और इंग्लैंड के मध्य दुसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफीका के मध्य सीरिज का दूसरा टी 20 मैच खेला गया. आइये एक नजर डालते हैं दोनों ही मुकाबलों पर-
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

Imageदक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 22 गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया। प्रोटियाज टीम की तरफ से रिजा हेंड्रिक्स (42) और बिलजन ने 42 रन बनाए।

Image
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। 100 रन के भीतर पाकिस्तान की आधी टीम पेविलयन लौट चुकी थी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

Imageइसके अलावा फहीम अशरफ नाबाद 30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रीटोरियस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए। बता दें कि पहला टी-20 पाकिस्तान ने तीन रन से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार (14 फरवरी) को खेला जाएगा। अफरीदी ने भी 2 विकेट लिए|
भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने रोहित शर्मा के 161 रन की मदद से 6 विकेट खोकर 300 रन बनाये. ऋषभ पन्त 33 रन बनाकर जबकि अक्षर पटेल 7 रन बनाकर नाबाद थे|

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *