दुनिया में कई तरह की अजीबोगरीब जगहें मौजूद हैं। लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि एक ऐसी भी जगह है जहां सिर्फ जुड़वां लोग पैदा होते हैं तो? शायद आपको विश्वास ना हो, लेकिन ऐसी जगह कहीं और नहीं, बल्कि इंडिया में ही मौजूद है। कोई नहीं समझ पाया इसका रहस्य.Image result for केरल के इस गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे
केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गांव में पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे जुड़वां होते है। पूरी दुनिया में 1000 बच्चों पर 4 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, लेकिन इस रहस्यमयी गांव में 1000 बच्चों पर 45 बच्चे पैदा होते हैं। औसत के हिसाब से यह पूरी दुनिया में दूसरा तथा एशिया में पहला है। इस मामले चीन-पाकिस्तान भी पीछे है। हालांकि, विश्व में पहला नंबर नाइजीरिया का इग्बो-ओरा है, जहां पर 1000 में से 145 जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं।Image result for केरल के इस गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे
भारत के केरल प्रांत में स्थित इस मुस्लिम बहुल गांव की कुल आबादी 2000 है। इनमें से 600 से ज्यादा जुड़वां लोग हैं। ऐसे में आपको इस गांव में, स्कूल में और पास के बाजार में कई हमशक्ल बच्चे नजर आ जाएंगे। सिर्फ जुड़वा ही नहीं ब्लकि अब तो यहां एक जैसी शक्ल के तीन बच्चे यानी तिड़वा भी नजर आ जाते हैं। Image result for केरल के इस गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चेलगभग 70 साल पहले हुई थी शुरुआत: इस गांव में रहने वाले जुड़वां जोड़ों में सबसे उम्रदराज 65 साल के अब्दुल हमीद और उनकी जुड़वा बहन कुन्ही कदिया है। ऐसा माना जाता है इस गांव में तभी से जुड़वां बच्चे पैदा होने शुरू हुए थे। शुरू में तो सालों में कोई इक्का दुक्का जुड़वा बच्चे पैदा होते थे लेकिन बाद में इसमें तेज़ी आई और अब तो बहुत ही ज्यादा रफ़्तार से जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं। इसका अंदाजा आप से लगा सकते है की कुल जुड़वां के आधे पिछले 10 सालो में पैदा हुए हैं।Image result for केरल के इस गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे
बाहर से आने वाले जोड़ों को भी हुए जुड़वा बच्चें : ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी गांव में रहने वाले दंपत्तियों को ही जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं बल्कि जुड़वा बच्चों की ख्वाहिश रखने वाले जो दपंत्ति इस गांव में आए उन्हे यहां भी जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं। ऐसे कई दम्पति सामने आएं है जो कि इस गांव का नाम सुनकर यहां आए थे और उन्हे यहीं पर जुड़वा बच्चे पैदा हुए।Image result for केरल के इस गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे
त्रिड़वा बच्चे भी पैदा हुए: इस गांव के बारे में अभी तक तो यही कहा जाता था कि यहां जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. लेकिन पिछले एक-दो सालों में यहां कई घरों में त्रिड़वा बच्चें भी हुए हैं। केरल का यह गांव दुनिया ऐसा दूसरा गांव है जहां सबसे ज्यादा जुड़वा और हमशक्ल बच्चें पैदा होते हैं। पहले नम्बर पर नाईजिरिया का एक गांव है जहां हर एक हज़ार पर 145 जुड़वे बच्चे हैं। गांव के लोग इसे अल्लाह की मेहरबानी बताते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *