अफगानिस्तान के खिलाफ दुसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को केविन ओ ब्रायन (1) और कप्तान एंडी बलबिरनी (5) के रूप में महज 20 के स्कोर पर दो झटके लग गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने हैरी टैक्टर (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई।

Imageइसके बाद स्टर्लिंग ने चौथे विकेट के लिए कर्टिस कैंफर (47) के साथ शतकीय साझेदारी कर आरलैंड को 200 के पार पहुंचा दिया। इन दो अहम साझेदारियों के दम पर आयरलैंड की टीम चु,नौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

May be an image of ‎2 people, people playing sports and ‎text that says '‎GHANIST اهاااماه ASHID 19 MATCH SUMMARY KARDAN UNIVERSITY CUP 2021 ODI AFGHANISTAN TOSS 287-9 GURBAZ 5-2 1-17 OVERS McBRINE 38 55 SINGH 29 McCARTHY AHMADI NAJIBULLAH IRELAND TUCKER STIRLING CAMPHER TECTOR -69 OVERS 271-9 96 NAVEEN-UL-HAQ 3-68 39 MUJEEB 53 RASHID 28 36 GULBADIN 2-56 -36 AFGHANISTAN WON BY 16 RUNS‎'‎‎May be an image of ‎2 people, people playing sports and ‎text that says '‎GHANIST اهاااماه ASHID 19 MATCH SUMMARY KARDAN UNIVERSITY CUP 2021 ODI AFGHANISTAN TOSS 287-9 GURBAZ 5-2 1-17 OVERS McBRINE 38 55 SINGH 29 McCARTHY AHMADI NAJIBULLAH IRELAND TUCKER STIRLING CAMPHER TECTOR -69 OVERS 271-9 96 NAVEEN-UL-HAQ 3-68 39 MUJEEB 53 RASHID 28 36 GULBADIN 2-56 -36 AFGHANISTAN WON BY 16 RUNS‎'‎‎हालांकि इस दौरान नवीन उल हक 49वें ओवर में हैट-ट्रिक से जरूर चूक गए। विप,क्षी टीम की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4, जबकि मुजीब उर रहमान ने 3 शिकार किए।

Imageपॉल स्टर्लिंग ने पारी के दौरान 132 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली। इसी के साथ स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने विलियम पोर्टफील्ड की बराबरी कर ली है। दोनों ने अब तक आयरलैंड के लिए 11-11 शतक जड़े हैं।

Imageअफगानिस्तान ने लक्ष्य को गुरबाज के 31 रन, शाहिद के 82 रन और रहमत शाह के 103 रन की मदद से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया| रहमत शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया| पिछले मुकाबले में राशिद ने 5 छक्के जड़े थे जबकि गुरबाज ने शतक ठोका था|