अबू धाबी टी 10 लीग के 16वें मैच में मराठा एरेबियंस का मुकाबला कलंदर्स से हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा एरेबियंस ने निर्धारित 10 ओवर के खेल में 5 विकेट खोकर 101 रन का स्कोर खड़ा किया. मराठा की टीम की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 26 गेंद पर 2 चौके और गगनचुम्बी 3 छक्के जड़ते हुए 44 रन बनाये.
शोएब मलिक ने 16 गेंद पर 23 रन की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा अब्दुल शकूर ने 11 रन और एवांस ने 9 रन का योगदान दिया. कलंदर्स की तरफ से सोहेल तनवीर ने 2 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. सुल्तान ने एक विकेट और डी अहमद ने 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलंदर्स की टीम को शरजील खान ने तूफानी शुरुआत दिलाई.
शरजील खान ने 16 गेंद पर 2 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए 28 रन बनाये. सोहेल अख्तर ने 11 गेंद पर 20 रन और बेन डक ने 12 गेंद पर 26 रन बनाये. कलंदर्स की टीम ने ने 8.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की. यामिन ने 2 विकेट और शोएब मलिक व ईशान ने एक एक विकेट हासिल किया. सोहेल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.