भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने हांलही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया. फिलहाल वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में टीम इंडिया लेजेंट्स के लिए खेल रहे हैं. जिसमें वह अपने बल्ले से कई आ’तिशी पारी खेल चुके हैं.Yusuf Pathan, Sanath Jayasuriya To Feature In Road Safety World Series | Cricket News
यूसुफ पठान की पहचान हिटिंग बल्लेबाजी के लिए होती है. ऐसी ही एक तूफा’नी पारी खेली थी उन्होने 2010 में दिलीप ट्रॉफी के दौरान. साउथ जॉन और वेस्ट जॉन के बीच खेले गए मैच में. इस मैच में यूसुफ ने जबर’दस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनो पारीयों में 266 गेंदे खेलते हुए 328 रन बना दिये थे.
मैच में साउथ जॉन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 400 रह बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्ट जॉन की टीम यूसुफ पठान के शतक (108 रन, 76 गेंद, 12 चौके, 5 छक्के) के बावजूद 251 रन पर सिमट गई थी. मैच की तीसरी पारी में साउथ जॉन ने 386/9 घोषित की. जिसके बाद वेस्ट जॉन को 532 रन का मुश्किल टारगेट मिला.
लेकिन यूसुफ पठान की तूफा’नी पारी ने इसे आसान बना दिया. यूसुफ ने 190 गेंदो पर नाबाद 210 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. यूसुफ ने इस दौरान 19 चौके 10 छक्के लगाए. इस मैच में उनके भाई इऱफान ने भी 62 रन बनाए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *