डांस दीवाने 3 के शनिवार के एपिसोड में वहीदा रहमान, हेलन(Helen) और आशा पारेख(Asha Parekh) पहुंचीं. तीनों ही हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मानी जाती हैं. हेलन, आशा और वहीदा को सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर स्पेशल ट्रि,ब्यूट दिया. इसके साथ ही इस दौरान तीनों अभिनेत्रियों की पूरी बॉलीवुड ज,र्नी कं,टेस्टेंट्स ने अपनी प,रफॉ,र्मेंस के जरिए दिखाई. वहीदा, आशा और हेलन ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी दर्शकों सुनाए.
मुस्लिम होने की वजह से डांस गुरु ने सिखाने से किया था मना
वहीदा रहमान ने बताया कि एक गुरु से वह डांस सीखने गई थीं लेकिन उन्होंने अभिनेत्री को डांस सिखाने से मना कर दिया था क्योंकि वह मुस्लिम थीं. वहीदा ने फिर उन्हें बहुत मनाया और इसके बाद गुरु जी ने वहीदा से उनकी कुं,डली मांगी लेकिन मुस्लिम होने की वजह से उनकी कुं,डली बनी हुई नहीं थी.
जानें फिर ऐसे बनी नंबर 1 डांसर
इसके बाद गुरु जी ने वहीदा से उनके जन्म से जुड़ी सारी जानकारी ली और उनकी कुं,डली बनाई. गुरु जी फिर वहीदा की कुंडली देखकर चौंक गए और उन्होंने वहीदा से कहा था कि तुम ही मेरी सबसे बेस्ट स्टूडेंट होगी. इसके बाद क्या हुआ ये तो सब भी जानते हैं वहीदा जी के डांस के तो आज भी सभी फैन हैं. गुरु जी की ये बात आज भी वहीदा को याद है.