बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का पूरा देश बे,सब्री से इंतजार कर रहा था। आखिरकार वो दिन आ ही गया बे,बो ने 21 जनवरी को बेटे को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा ब,धाईयां का सिलसिला लगातार जारी है बेटे की झलक देखने के लिए फैंस काफी ए,क्साइटेड हैं। ऐसे में रणधीर कपूर ने बताया कि उनका दूसरा ग्रैं,ड स,न कि,स पर गया है।
एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर दूसरी बार बच्चे की कि,लकारी गूं,जी है। इस खास मौके पर फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि सैफ का दूसरा बेटा कि,स पर गया है, मम्मी करीना पर या फिर पापा सैफ पर इस बात का जवाब देते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि ब,च्चा ना सैफ पर गया है और ना ही करीना पर बल्कि बे,बी ब्वॉ,य में तो तैमूर अली खान की झलक दिख रही है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो सारे ब,च्चे एक जैसे ही लगते हैं। बता दें तैमूर अली खान बेहद ही क्यू,ट हैं वो आए दिन अपनी क्यू,टनेस के चलते सु,र्खियों में बने रहते हैं। इसके बाद हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि तैमूर का छोटा भाई भी उन्हीं की तरह क्यू,ट होगा। इसका मतलब स्टार कि,ड्स की कै,टेगरी में अब आने वाले समय में नए मेहमान का नाम भी जुड़ने जा रहा है।