महाराष्ट्र सरकार ने किसान आंदोलन पर अमेरीकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के जवाब में भारतीय सितारों द्वारा किए गये ट्वीट की जांच करने के आदेश दिये हैं। महाराष्ट्र सरकार सितारों के ट्वीट की जांच कर इस निष्कर्ष कर पहुंचना चाहती है कि क्या यह ट्वीट किसी दबाव में किए गये हैं। दरअसल, इन सितारों के ट्वीट रिहाना के उस ट्वीट के जबाव में आए थे जिसमें उन्होने किसानों का समर्थन किया था।
आपको बता दें कि रिहाना के ट्वीट के जवाब में लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार और अजय देवगन ने ट्वीट किए थे। महाराष्ट्र सरकार ने किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के बाद सितारों द्वारा किए गये ट्वीट की जांच के आदेश दे दिये हैं। यह जांच महाराष्ट्र इंटे,लिजेंस विभाग द्वारा की जायेगी।
इससे पहले एक कांग्रेस नेता ने सितारों द्वारा किए गये ट्वीट की शिकायत महाराष्ट्र सरकार से की थी। उनका आरोप था कि उन ट्वीट में कुछ शब्द एक जैसे हैं जो शक पैदा करते हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं जो कि इन सितारों की मुश्किले बढ़ा सकती है।