आजकल का जमाना सोशल मीडिया का है और इस इन्टरनेट के ज़माने में एंटरटेनमेंट हमारे फिंगरप्रिंट पर होती है और जब भी हम दिन भर के थकान और टेंशन से खाली होते है तब कुछ पल फुर्सत और सुकून के जरुर जीना चाहते है और ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं. इन चुटकुलों की ख़ास बात ये हैं कि इन्हें हर कोई पढ़कर एंन्जॉय कर सकता हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ हंसी की दुनियां में खो जाते हैं ।

1.जज– तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ?
पति — जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है
जज — इसमें दिक्कत क्या है ?लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें !प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
पति — समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी
जज — क्या समझे ? .. पति— यही की, आपकी हालत मुझसे भी ज्यादा खराब है !!

2.Girl : मत कर मेरा पीछा, एक दिन पछतायेगा…
बाहर कॉलेज के तू, छोले-भठूरे की दुकान लगाएगा।
Boy : तू मत ठुकरा मेरे Love को, एक दिन पछताएगी…
उसी छोले-भठूरे की दुकान पर, बर्तन मांजती नजर आएगी… ? ? ?

3.गांव में आधार कार्ड बन रहा था । कम्प्यूटर ऑपरेटर ने एक महिला से पूछा- तुम्हारे घरवाले का क्या नाम है? ये कॉलम भरना है।
महिला बोली—- हमारे यहाँ घरवाले का नाम नही लिया जाता ।
ऑपरेटर- कुछ हिंट दो मैं भर देता हूँ ।
महिला बोली — 3 गंजी 3 गंजी ।
ऑपरेटर चकरा गया ।
तभी बगल में खड़ा एक लड़का बोला—-” छगनजी ”

4.पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.
इतनी भंय-कर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है…!!

5.एक महिला ने शनिदेव से पूछा, “हे देव!
स्त्रियों को मदिर में प्रवेश क्यों नहीं देते?”
शनिदेव बोले, “मैंने तुम्हें एक देव दिया है पतिदेव,
उसे परेशान करो मुझे नहीं।”

जोक्स 6. आदमी भगवान से – हे भगवान जमीन से आसमान तक रोड़ बना दो!
भगवान – असंभव कुछ और मांगो,
आदमी – बीवी को अकलमंद और आज्ञाकारी बना दो!
भगवान – रोड़ वन वे बनाऊ या हाई वे ।

जोक्स 7. पप्पू उदास बैठा हुआ भुनभुना रहा था…
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए
किसी ना किसी को बनाया है…
कहीं मेरी वाली ने आत्महत्या तो नहीं कर ली,
पगली मिल ही नहीं रही…!!!

जोक्स 8 .एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला- लव लेटर है।
दूसरा- मगर ये तो खाली है।
पहला- आज कल बोलचाल बंद है ।

 जोक्स 9.इंसल्ट की हद!!
मम्मी : “जाओ सब्जी लेकर आओ…”
Admin : “मतलब अब एडमिन..सब्जी भी लेने जाएगा…??”
मम्मी : “जा रहा है कि नहीं वरना चप्पल से…फेसबुक का भूत और झाड़ू से वाट्सएप की
चुड़ैल निकाल दूंगी…”
Admin : “लाओ झोला…..”

जोक्स 10.एक छोटी सी प्रेम कहानी…
एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा था…
फिर एक दिन लड़की ने मुंह धोकर दिखा दिया…
उसके बाद से लड़के ने पीछा करना ही छोड़ दिया!!!

 (साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *