पिछले ही दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर नुजहत परवीन को शामिल किया गया. मध्य प्रदेश के सिंगुरली जिले की रहने वाली नुज़हत की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है. नुज़हत धोनी की तरह ही क्रिकेट में आने से पहले फुटबाल टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. वह अंडर-16 फुटबाल की कप्तान रह चुकी हैं. नुज़हत उर्फ खूश्बू का चयन 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर हुआ. वह तीन टी-20 और 2 वनडे मैच खेल चुकी हैं.Nuzhat-parveen-Madhya-pradesh-women's-cricket - CricketAddictor
पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को खूश्बू अपना आदर्श मानती हैं. उनकी विकेटकीपिंग की स्किल से वह काफी प्रभावित हैं. नुज़हत रीवा डिविजन की ऐसी दूसरी क्रिकेटर हैं जिन्होने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.Nuzhat Parveen is MS Dhoni of Indian women's cricket team 8 साल पहले वह मध्य प्रदेश की अंडर 16 फुटबाल टीम की कप्तान थी. वह सेंट्रल जॉन की अंडर-19 क्रिकेट टीम की उपकप्तान भी हैं. 2012-13 में उनका चयन सेंट्रल जोन की टीम में हुआ था.