कु’रान की 26 आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे PIL दाखिल करने वाले वसीम रिजवी को लेकर देशभर मे मु’सलमानों में रोष नजर आ रहा है. उनके खिलाफ विरो’ध-प्रद’र्शन किये जा रहे हैं. इस मामले में उनके छोटे भाई जहीर रिजवी भी उनके वि’रोध में खड़े हो गए हैं.
पत्रकारों से बातचीत में जहीर ने कहा कि वसीम रिजवी पागल हो गए हैं. कु’रान से कोई 26 आयत तो क्या एक नुख्ता भी नहीं हटा सकता. उन्होने कहा कि वसीम रिजवी से उन्होने 3 साल पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था. उनके परिवार और वसीम के बीच कोई सम्बंध नहीं है. मेरी माँ, मेरी बहन या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य उनसे नहीं मिलता है. मेरे मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति यह साबित नहीं कर सकता की मेरा उससे कोई स’म्बन्ध है.
जहीर का कहना है कि वसीम का रोजा-नमाज से कोई सम्बन्ध नहीं है. मुझे नहीं पता की वो किस के इशारों पर यह सब कर रहे हैं. कु’रान पर पहले भी कई ह’मले हुए हैं लेकिन आजतक कोई एक नुख्ता भी नहीं हटा पाया है.
बता दें कि वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आ’यतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होने कहा है कि ये आ’यतें आ’तंक को बढ़ावा देती हैं. उनका कहना है कि पैगेम्बर मुहम्म’द के इं’तकाल के बाद पहले तीन ख’लीफाओं ने ता’कत के बल पर इन आयतों को कु’रान में जोड़ा था.