अक्सर अपने बयानों से चर्चा बटोरने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक एक बार फिर ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने देश के खिलाड़ियों की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करने से साफ इंकार किया और कहा कि पाकिस्तान के पास भी काफी प्रतिभा है और अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाड़ियों से अपनी तुलना नहीं करते तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘पहली बात तो हमें बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से नहीं कर सकते, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं।’India-Pakistan matches important if Virat Kohli and Babar Azam comparisons are to be made: Abdul Razzaq | Cricket News - Times of India
‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि अगर आप हमारा इतिहास देखें तो हमारी टीम में कई ग्रेट खिलाड़ी हुए हैं। इन खिलाड़ियों में उन्होंने मोहम्मद यूसुफ, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास, एजाज अहमद जैसे दिग्गजों का नाम लिया। अपने प्वॉइंट को मजबूत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ खेलने की जरूरत है, तभी हम विराट और बाबर के बीच में एक सही तुलना कर सकते हैं।Abdul Razzaq Says India-pakistan Matches Important If Virat Kohli And Babar Azam Comparisons Are To Be Made - बड़बोलापन : 'विराट और बाबर की तुलना नहीं पर पाकिस्तान में भारत के मुकाबले
उन्होंने कहा कि, ‘विराट कोहली और बाबर आजम एकदम अलग तरह के क्रिकेटर हैं। हम दोनों की तुलना करना चाहते हैं तो दोनों देशों के बीच मैच होने चाहिए, तभी हम सही तरह से जज कर जाएंगे की कौन बेहतर है। विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं है, लेकिन अगर भारतीय अपने खिलाड़ी की तुलना हमारे खिलाड़ियों संग नहीं करते हैं तो हमें भी ऐसा नहीं करना चाहिए।’