8 चरणों में होने वाले बंगाल चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होनी है. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जायेंगे. इसके लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. माना जा रहा है कि टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.West Bengal Election 2021 Dates: बंगाल चुनाव की तारीखों का एलान, 8 चरणों में डाले जाएंगे वोट | पढ़ें महत्वपूर्ण तारीखें 2015 के विस चुनाव में महज 3 सीटों पर सिमटने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बार 100 से अधिक सीटें प्राप्त कर सकती है. चुनाव से पहले जारी हुए ओपिनियन पोल में भाजपा की इस बढ़त से सत्ताधारी टीएमसी को 50 से ज्यादा सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.West Bengal Election 2021 ABP News C Voter Opinion Poll Final Results Who Will Win 2021 WB Election TMC BJP Congress CPI Kaun Banega Mukhyamantri | ABP Opinion Poll: किसका होगा बंगाल?

एबीपी ने जारी किया था ओपिनिय पोल
पिछले महीने एबीपी न्यूज द्वारा जारी किए गये ओपिनियन पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी इस बार 98 से 106 सीटें हासिल सकती है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट के 26 से 34 पर ही सिमटने के अनुमान हैं. पोल के मुताबिक ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सीएम बनती नजर आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस 154 से 162 सीटें हासिल कर रही है. पिछले चुनाव में टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *