खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे (खेलेंगे, लड़ेंगे और हम जीतेंगे) के नारे के साथ ही ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने 291 उम्मीदवारों कि सूची जारी कर अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शं’खनाद कर दिया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी पैसों का इस्तेमाल कर रही है, डिप्टी सीएम की गाड़ी में पैसा लाया जा रहा है.
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा दार्जलिंग की 3 सीटें साथी पार्टीयों को दी गई हैं. 80 साल से अधिक की आयु वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है. ममता बनर्जी इस बार नंदीग्रा’म से चुनाव लड़ेंगी. पहले वह भवानीपुर से चुनाव लड़ती थी इस बार वहां सोवानदेब चटर्जी को उतारा गया है.
सूबे में करीब 28 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम समुदाय के करीब 14 फीसदी यानी 42 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा एससी वर्ग के 79 और एसटी वर्ग के 17 कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने बताया कि 27-28 विधायक ऐसे भी हैं जिन्हे टिकट नहीं मिल पाया है. बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मतदान 1 अप्रैल को होगा. उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च है. नतीजे 2 मई को घोषित किये जायेंगे.