पाकिस्तान सुपर लीग के 2021 सत्र के पहले मुकाबले में कराची किंग्स ने क्वे,टा ग्लै,डिएटर्स को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तानी खिलाड़ी मो,हम्मद न,बी ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 14 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली। मैच की बात करें तो क्वेटा ने पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए थे।

Imageउसके लिए सबसे अधिक क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर कराची के लिए अरशद इकबाल ने 3 विकेट  जबकि 2 विकेट मकसूद के नाम रहे। जवाब में कराची ने जो क्लार्क (23 गेंदों में 46 रन) बाबर आजम (20 गेंदों में 24 रन) और मो,हम्मद न,बी (14 गेंदों में नाबाद 30 रन) की धां,सू पारियों के दम पर महज 13.5 ओवरों में ही मैच जीतते हुए विजयी शुरुआत की है। क्वेटा के लिए मो,हम्मद हसनैन ने दो विकेट चटकाए।

Image24 रन बनाने वाले बाबर आजम ने PSL में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और वो अब पीएसएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। बाबर आजम के अब इस टूर्नामेंट में 1540 रन हो गये हैं। इस लिस्ट में दुसरे पायदान पर कामरान अकमल हैं जिनके नाम 1537 रन दर्ज हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन तीसरे पायदान पर काबिज हैं।