दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के मध्य खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज के तीसरे मैच में बाबर आजम ने शतक (122 रन) जड़कर टीम को जीत दिलाई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाये.

Imageदक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन म्लान्ने 40 गेंद पर 55 रन, माकरम ने 31 गेंद ओअर 63 रन की आतिशी पारी खेली. वहीं लिं.डे ने 11 गेंद पर 22 रन और वान डू,सैन ने 20 गेंद पर 2 छक्के अडकर नाबाद 34 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 39 रन देकर 1 विकेट, मो,हम्मद नवाज ने 38 रन देकर 2 विकेट और हसन अली और हारिस रउफ ने 1-1 विकेट अर्जित किया.

Imageलक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम और मो,हम्मद रिजवान की जोड़ी ने ठोस शुरुआत दिलाई. कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49 गेंद पर शतकीय पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 122 तथा रिजवान के पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 73 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 197 रनों की मजबूत साझेदारी के दम पर 18 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Imageइस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने इस वर्ष टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत (3 जीत) को पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान की टीम टी 20 में 100 से अधिक मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *