क्रिकेट जगत के महान अंपायर अलीम दार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक इतिहास अपने नाम कर लिया है. अलीम 400 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने वाले विश्व के पहले अंपायर बन गए हैं.
पाकिस्तान में जन्मे अलीम दार ने अफगानिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गये टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान में उतरने के साथ ही ये उपलब्धि अपने नाम की. अलीम अभी तक 211 एकदिवसीय मैचों में 136 टेस्ट मैच और 53 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बतौर अंपायर अपनी सेवा दे चुके हैं.
इतना ही नहीं वे 100 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीवी अंपायर (थर्ड अंपायर) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस हिसाब से दार ने 500वें इंटरनेशनल मैच में अंपायर की भूमिका निभाई है जो रिकॉर्ड है. इससे पहले 52 साल के अलीम दार ने कहा था कि टेस्ट और वनडे दोनों में अंपायरों की सूची में शीर्ष पर होना सम्मान की बात है जब मैंने शुरुआत की थी तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतने आगे तक जाऊंगा.
Congratulations to umpire Aleem Dar, who is standing in his 400th men's international game today 🎉
What an achievement!#AFGvZIM pic.twitter.com/06ZAj1BtUY
— ICC (@ICC) March 20, 2021
गौरतलब है कि अलीम ने साल 2000 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गु,जरांवाला में खेले गए वनडे में बतौर अंपायर डेब्यू किया था. आपको बताते चले वे पिछले 16 साल से आईसीसी के ए,लीट पै,नल के अं,पायर हैं.