सरफराज का जन्म 22 मई 1987 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। सरफराज ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था पर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी किस्मत 2007 में चमकी थी। 18 नवंबर 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के फाइनल मैच में उन्हें अचानक चो’टिल कमरान अकमल की जगह शामिल किया गया था।
इस डे’ब्यू मैच में उन्हें बैटिंग तो नहीं मिली क्योंकि पाक पहले ही ये मैच जीत गया था। हालांकि उन्हें इसके बाद एशिया कप में फिर से टीम में शामिल कर लिया गया था। 2015 के वर्ल्डकप में सरफराज ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर पाक टीम में अहम जगह बना ली थी।
शादी के बाद चमकी कि’स्मत
सरफराज ने 2015 में सैयदा खु’शबख्त शाह से शादी की। सैयदा कराची से बीई इ’लेक्ट्रॉनिक्स की स्टू’डेंट रही हैं। शादी के बाद से सरफराज की कि’स्मत चमकी और उन्हें टीम में बड़ी जिम्मेदारियां मिली। सरफराज कहते हैं कि उनके करियर में उनकी वा’इफ का खासा सपोर्ट रहा है।