क्रिकेट में बात जब हेलीकॉप्टर शॉर्ट की होती है तो दिमाग में एक ही नाम आता है वो है पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का. धोनी को बल्लेबाजी के दौरान अक्सर इस तरह का शॉर्ट खेलते हुए देखा गया है. धोनी से पहले शायद ही किसी बल्लेबाज ने इस शॉर्ट का इतना इस्तेमाल किया होगा. उन्होने इस शॉर्ट को एक नई पहचान दी. जिस कारण लोगों को लगता है कि हेलीकॉप्टर शॉर्ट के जनक महेंद्र सिंह धोनी हैं, लेकिन असल में धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से 15 साल पहले एक भारतीय बल्लेबाज ने शॉट की शुरूआत की थी.
क्या है हेलीकॉप्टर शॉर्ट : क्रिकेट में आकर्षक झटके साथ बॉल पर शॉर्ट खेलने की प्रक्रिया को हेलीकॉप्टर शॉर्ट कहा जाता है. इसमें बल्ले के बॉटम हैंड पर पूरी ताकत के साथ प्रहार किया जाता है. महेंद्र सिंह धोनी इस शॉर्ट के महारथी माहे जाते हैं.
पहली बार किसने खेला ये शॉर्ट: हेलीकॉप्टर शॉर्ट को पहली बार पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन ने खेला था. अज़हर को इस शॉर्ट का जनक माना जाता है. उन्होने 1990 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन पर पहली बार यह शॉर्ट खेला था. उन के अलावा भारत के ही सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के चमारा सिल्वा, अरविंद डिसिल्वा और पाकिस्तान के अब्दुर रज्जाक इस तरह के शॉर्ट खेल चुके हैं