सायरा बानो ने उम्र के हर पडाव पर दिलीप कुमार का साथ निभाया.

दुनिया भर में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर सुपरस्टार दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 7 जुलाई को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस लीं। मालूम हो कि दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन अफसोस डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। सिनेमा जगत में दिलीप कुमार उन अभिनेताओं में शुमार रहे हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और दिलकश अंदाज से लाखों लोगों को दीवाना बनाया। दर्शकों द्वारा उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

Dilip Kumar Secret Marriage : शादी के 16 साल बाद दिलीप कुमार ने किया था असमा रहमान से निकाह, खूब भड़की थीं सायरा बानो | Who was Asma Rehman whom Dilip Kumar
सायरा देती थीं दिलीप की हेल्थ अपडेट
दिलीप कुमार के फैंस अक्सर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते थे। सायरा बानो दिलीप के स्वास्थ्य से जुड़ी हर खबर फैंस को देती रहती थीं। दिलीप कुमार के निधन से पहले सायरा ने उनकी हेल्थ अपडेट फैंस को दी थी कि वह अब स्वस्थ हैं। इसी के साथ उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

इसी के साथ उन्होंने लोगों से दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे।

सायरा ने इस कारण नहीं छोड़ा साथ
वहीं जब दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को अस्पताल से बाहर निकाला गया तो उन्हें देखकर सायरा पूरी तरह से टूट गईं। उनके निधन से सायरा बानो पूरी तरह से बेसुध हो गईं। सायरा ने दिलीप कुमार को आखिरी बार गले लगाया उन्हें चूमा। उस दौरान सायरा की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। बता दें कि सायरा ने दिलीप से 1966 में शादी की थी।

When Dilip Kumar left his engagement with Saira Banu and went to ex-girlfriend - दिलीप कुमार जब अपनी सगाई छोड़कर एक्स गर्लफ्रेंड को पहुंच गए थे समझाने, कुछ ऐसा था सायरा बानो
लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। इस कारण दोनों की शादी साल 1986 में खत्म हो गई। लेकिन सायरा के दिल में दिलीप के लिए प्यार बेशुमार था, इस कारण उन्होंने उनका साथ नहीं छोड़ा।

प्रधानमंत्री सहित बड़े सितारों ने दी श्रद्धांजलि
दिलीप कुमार अपने जमाने के बड़े अभिनेताओं में शुमार थे। उनके निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि कई नेताओं को भी बड़ा झटका लगा। उनके निधन की खबर सुनकर देश में शोक का माहौल बन गया। इसी के साथ कई लोगों का यह भी कहना है कि उनके निधन के कारण हिन्दी सिनेमा जगत के पुराने सिनेमा का भी अंत हो गया है। दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े सुपर स्टार्स ने शोक जताया। सभी स्टार्स ने ट्विटर अकाउंट से दिलीप जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिलीप कुमार और सायरा बानो इस बार नहीं मनाएंगे अपनी मैरिज एनिवर्सरी, जानें वजह
दिलीप कुमार की लाजवाब कलाकारी
दिलीप कुमार जब 22 साल के थे तो उनकी अदाकारी को देख उन्हें पहली फिल्म ‘जवार भाटा’ मिली थी। जिसमें उन्होंने अपने शानदार किरदार से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। उन्होंने करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनका मानना था कि मैं भले ही फिल्में कम करुंगा लेकिन उसमें क्वालिटी ज्यादा होनी चाहिए। यही एक खास वजह थी कि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हमेशा सुपरहिट रहीं। उन्होंने हर फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को अपना कायल बनाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *