टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को 36 रन पर धाराशाही हुए अभी तीन महीने भी ही हुए थे कि क्रिकेट के इस रण में एक और टीम ने इससे भी कम स्कोर पर आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कमाल की बात ये है कि यह शर्मनाक रिकॉर्ड एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही बना है.
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही घरेलू क्रिकेट सीरीज के एक मैच में यह अनचाहा रिकॉर्ड बना. तस्मानिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए न्यू साउथ वेल्स की टीम मात्र 32 रन पर सिमट गई. जिसके साथ ही उसने भारत के 36 रनों के शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
न्यू साउथ वेल्स को 32 रन पर समेटने के बाद तस्मानिया की टीम ने दूसरी पारी में 191 रन बनाए. इसे संयोग की कहें कि एडिलेड के जिस मैच में भारतीय टीम 36 रन पर सिमटी थी उस मैच की दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए थे. बताते चले कि न्यू साउथ वेल्स का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 64 रन था जो कि उसने तस्मानिय के खिलाफ ही बनाया था.