बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी बहुत ही समझदारी के साथ किसानों के मुद्दे पर अपना पक्ष रख दिया है. सलमान खान से एक प्रोग्राम के दौरान किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय जाहिर करने के लिए कहा गया था. इस पर सलमान खान ने अपने विचार रखे.
सलमान खान से जब किसान आंदोलन को लेकर उनकी राय पूछी गई तो एक्टर बोले, ‘हां कहूंगा, जरूर कहूंगा…सही चीज होनी चाहिए. एकदम सही बात होनी चाहिए. सबसे उपयुक्त चीज होनी चाहिए.’ इस तरह सलमान खान ने म्यूजिक शो को लॉन्च करने के मौके पर कुछ इस तरह अपनी राय रखी. हालांकि वह बॉलीवुड के तीनों खान में पहले हैं जिन्होंने इस तरह किसान आंदोलन को लेकर अपना पक्ष रखा है.
सलमान खान ने फिल्म किसान से कि,सानों की खुदखुशी पर आवाज उठाई थी. एक गांव जिसके किसान भूमि अ,धिग्र,हण से परेशान होकर खु,दकुशी कर रहे हैं. जहां एक भाई शहर जाकर सुविधा में रहता है तो वहीं दूसरा छोटा भाई पिता जैकी श्रॉफ के साथ जमीन बचाने और खेती करने के लिए गांव में ही रहता है. साल 2009 में किसान फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमें जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, दिया मिर्जा और अरबाज खान लीड रोल में थे.