कुछ समय पहले पा,किस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी रुक ही नहीं रही थी. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी देखा जा रहा है.
ये वीडियो पाकिस्तान का है. इसमें एक रिपोर्टर बा,इट देता नजर आ रहा है. वीडियो में रिपोर्टर ए,क्सीडेंट का लाइव डे,मो दिखा रहा है.
वीडियो को किसी बर्फीली जगह पर शूट किया गया है. रि,पोर्टर का रि,पोर्टिंग करने का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इसे सोशल मीडिया पर Rajesh Raina ने शेयर किया है जो पेशे से प,त्रकार ही हैं. वीडियो को लोगों का जबरदस्त रि,स्पांस मिल रहा है.
देखें वायरल वीडियो-
🤣🤣🤣🤣 Watch till the end 😂 pic.twitter.com/NjM82cdTki
— Rajesh Raina راجیش رینہ (@rainarajesh) January 17, 2021
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22.5K views मिल चुके हैं. लोग इन जनाब के जु,दा अंदाज पर जमकर चु,टकियां ले रहे हैं.
भारत से बहुत आगे है यहां का जर्नलिज्म..😀
— Bharat Yadav (@BharatKakori) January 17, 2021
एक यूजर ने लिखा यह ज,र्नालिस्म का प्रो व,र्शन है.
Yeh journlist ko dekh kye daar gaya 😀😀😀
— Muzammil🇮🇳🇨🇦 (@muzamil1504) January 17, 2021
एक यूजर ने कहा कि वह ज,र्नलिस्ट को देख कर डर गया था. कुछ ने तो इसे चांद नवाब से एक कदम आगे का वीडियो तक बता दिया है.
चाँद नवाब को जानते हैं ना आप ! तो कमेंट करके बताएं…हाँ वही चाँद नवाब…