सरकारी जमीन पर अ,वैध क,ब्जा व अ,तिक्रमण करने वालों को लेकर शा,सन प्र,शासन का र,वैया बेहद सख्त है। तेजी के साथ सरकारी जमीन अ,तिक्रमण मुक्त कराई जा रही है। ठीक उसी तर्ज पर वक्फ संपत्तियों को भी अ,वैध क,ब्जे व अति,क्रमण से मुक्त कराया जाएगा। जल्द ही क,ब्रिस्तान, दरगाह, म,स्जिद व इमामबाड़ा की जमीन अ,वैध क,ब्जाधारकों व अ,तिक्रमणका,रियों से आजाद होगी। जिले में अरबों रुपये की वक्फ संपत्तियां है।
से है मस्जिद का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।वक्‍फ संपत्तियों पर अ,वैध क,ब्‍जा करने वालों पर मु,कदमा दर्ज करने के नि,र्देश
अपर सर्वे क,मिश्नर वक्फ डी,एस उपाध्याय ने सभी अ,ल्पसंख्यक कल्याण अधि,कारी/सहायक क,मिश्नर वक्फ को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों पर अवै,ध क,ब्जा व अ,तिक्र,मण करने वालों पर मु,कदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अपर सर्वे कमिश्नर ने क,ब्जे वाले संपत्तियों की सूची भी मांगी है।

Last 10 Days and the Night of Power – Mathabah.orgजिले में सु,न्नी की 1390 तथा शि,या की दो वक्फ संपत्तियां हैं। 50 से ज्यादा संपत्तियां पर बहुत से लोगों ने अ,वैध क,ब्जा व अति,क्रमण कर रखा है। इनमें कई शहर के पाश इलाकों में हैं। जिला अ,ल्पसंख्यक क,ल्याण अ,धिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि वक्फ संपत्तियों पर अ,ति,क्रमण करने वालों से प्र,शासन अब सख्ती के साथ निपटेगा। अ,वैध क,ब्जा व अ,तिक्र,मण हटाने में रो,ड़ा बनने वालों पर मु,कदमा दर्ज कराया जाएगा।
Special Story Of Jama Masjid In Gorakhpur - मुगल स्थापत्य कला का शानदान उदारण है ये 350 साल पुरानी मस्जिद, देखें तस्वीरें - Amar Ujala Hindi News Live2003 में गठित हुई थी कमेटी
वक्फ संपत्तियों पर हुए अ,वैध क,ब्जे/अति,क्रमण को हटाये जाने की व्यवस्था जनवरी 2003 के शा,सनादेश के जरिए की गई है। प्रत्येक जन,पद में जि,लाधिकारी की सदारत में जि,लास्तरीय टास्क फो,र्स गठित है, लेकिन शायद ही किसी वक्फ सम्पत्ति से अ,वैध क,ब्जा/अ,तिक्र,मण हट पाया हो।
Shahi jama masjid kauriram gorakhpur - Posts | Facebookइन बड़ी संपत्तियों पर है क,ब्जा
वक्फ संख्या – 172 : क,ब्रिस्तान तेलगढिय़ा तुर्कमानपुर-बेतियाहाता : क,ब्रिस्तान भू अभिलेखों में अंकित है। कई लोगों ने मकान आदि बनवा लिया है तथा कुछ भूखंडों पर भी अ,तिक्र,मण है। वक्फ संख्या – 129 : द,रगाह ह,जरत सैयद सालार मसूद गाजी बाले मियां बहरामपुर : इस वक्फ का एरिया करीब 45 बीघा है। कई लोगों का अ,तिक्रमण है। वक्फ संख्या – 67 : इमामबाड़ा इस्टेट, मियां बाजार : मोहद्दीपुर, बक्शीपुर, मुफ्तीपुर, मियां बाजार, कुसम्ही, बहरामपुर, रामनगर करजहां, ताज पिपरा, मुंडेरीगढ़वा, पिपराइच, जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुरा में बहुत से लोगों ने जमीन पर क,ब्जा कर निर्माण करा लिया है। वक्फ संख्या – 1377: क,ब्रिस्तान भैंसा खाना तुर्कमानपुर : क,ब्रिस्तान के कुछ भूखंडों पर अति,क्रमण है। वक्फ संख्या – 137: म,स्जिद दीवान बाजार : इस म,स्जिद की जमीन पर अति,क्रमण है। म,स्जिद खंडहर के रूप में है। वक्फ संख्या – 63 : वक्फ मीर सज्जाद अली, दीवान बाजार : इस वक्फ सम्पत्ति पर कई लोगों का अ,वैध कब्जा व अति,क्रमण है।
(जागरण से साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *