क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर फैंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके अपने चहते खिलाड़ियों को क्रिकेट मैदान में मैच खेलते हुए देख पाएंगे, क्योकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सहमति दे दी है. ये सीरीज 2 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर में आयोजित होगी.

Indian legends confirm squad for Road Safety World Series; Sachin Tendulkar, Yuvraj Singh etc to play | The SportsRushइस दौरान क्रिकेट के भ,गवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ, जहीर खान, इरफ़ान पठान, मुनाफ पटेल, सहवाग, जॉन्टी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिगग्ज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में सन्यास ले चुके खिलाडी अपने फैन्स को मैदान में जलवा दिखाते हुए दिखाई देंगे.

आज मैदान पर उतरेंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन, वानखेड़े में लारा का करेंगे मुकाबला - sachin tendulkar india legends lara windies legends wankhede road safety world series tspo - AajTakसुनील गावस्कर ने किया था अनुरोध
टूर्नामेंट के आयुक्त प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से टूर्नामेंट के रायपुर में आयोजन के सिलसिले में अनुरोध किया था. जिसके बाद बघेल ने सहमति दी है. इस सीरीज में इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज सहित श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी. आपको बता दें पिछले वर्ष इसे को,रोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था. इस टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को एक बार फिर मैदान में खेलते हुए देख सकेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *