हमारे देश में टैंलेटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. ढूंढो तो एक से बढ़कर एक मिल जायेंगे. सोशल मीडिया के दौर में तो इन्हे ढूंढ पाना और भी आसान है. आज बात एक ऐसे कलाकार की जिसकी बुलेट की दीवानगी ने उसे कुछ करने के लिए प्रेरित कर दिया. इस शख्स ने अपनी खुद की रॉयल इनफील्ड बना डाली वो भी लकड़ी के इस्तेमाल से.Kerala Electrician Builds Life-Size Royal Enfield Bullet Replica at Home With Carved Wood
केरल के जिदहिन करूलाई नामक शख्स ने लकड़ी की यूनिक और खूबसूरत बाइक डिजाइन की है. पेशे से इलेक्ट्रिशियन जिदहिन ने करीब 2 साल की मेहनत के बाद इस बाइक को तराशा है. उन की इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान है. इसकी वीडियो सोशला मीडिया काफी वायरल हो रही है.Out of sheer love for Bullet bikes, man makes replica in teak wood | Teak Bullet| Teakwood Bullet| wooden bullet| Bullet lover| Royal Enfield Bullet
इस बाइक के निर्माण के लिए तीन प्रकार की लकड़ियों का प्रयोग किया गया है. टैंक के लिए रोजवुड और टीक का प्रयोग किया है. वहीं टायर के लिए लकड़ी मलेशिया से मंगाई गई है. पहली नजर में देखने पर लगता ही नहीं है कि यह बाइक लकड़ी से बनी हुई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *