हमारे देश में टैंलेटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. ढूंढो तो एक से बढ़कर एक मिल जायेंगे. सोशल मीडिया के दौर में तो इन्हे ढूंढ पाना और भी आसान है. आज बात एक ऐसे कलाकार की जिसकी बुलेट की दीवानगी ने उसे कुछ करने के लिए प्रेरित कर दिया. इस शख्स ने अपनी खुद की रॉयल इनफील्ड बना डाली वो भी लकड़ी के इस्तेमाल से.
केरल के जिदहिन करूलाई नामक शख्स ने लकड़ी की यूनिक और खूबसूरत बाइक डिजाइन की है. पेशे से इलेक्ट्रिशियन जिदहिन ने करीब 2 साल की मेहनत के बाद इस बाइक को तराशा है. उन की इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान है. इसकी वीडियो सोशला मीडिया काफी वायरल हो रही है.
इस बाइक के निर्माण के लिए तीन प्रकार की लकड़ियों का प्रयोग किया गया है. टैंक के लिए रोजवुड और टीक का प्रयोग किया है. वहीं टायर के लिए लकड़ी मलेशिया से मंगाई गई है. पहली नजर में देखने पर लगता ही नहीं है कि यह बाइक लकड़ी से बनी हुई है.