नई दिल्लीः बॉलीवुड का चमकता सितारा हैं . आज उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. वह अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित कर चुकी हैं. आज हम आपको सारा के घर के अंदर की कुछ खास तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. उनके फैंस उनके पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. सारा अपने बिंदास अंदाज की वजह से जानी जाती हैं. अपने इस अंदाज की वजह से वह फिल्मों में आने से पहले ही लोगों की चहेती बन गई थीं.
सारा के कमरे के परदे से लेकर फर्नीचर सभी कुछ यूनीकॉर्न थीम पर डिजाइन किया गया है. आप उनके कमरे में सोफे पर सारा के सॉफ्ट टॉयज सजे हुए देख सकते हैं.
इस घर में सारा का कमरा सबसे खास है. इसे देख कर कह सकते हैं कि सारा को कार्टून और रेनबो कर्ल्स का काफी शौक है. बता दें कि सारा अली खान उन हीरोइनों में है जिन्हें फैशन के साथ साथ रंगों के साथ भी एक्सपेरिमेंट करने के लिए जाना जाता है.
फैंस को सारा के लुक्स और उनके लाइफस्टाइल में काफी रुचि है. सारा फिल्मी परिवार से आती हैं. सारा की मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान बॉलीवुड के जाने-माने नाम हैं.
सारा के मम्मी-पापा सैफ और अमृता का साल 2004 में त,लाक हो गया था. इसके बाद अमृता ने अकेले दोनों बच्चों की परवरिश की.
सारा की मम्मी अमृता हिं,दू ध,र्म से हैं, जबकि उनके पिता सैफ एक मु,स्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए सारा दोनों ध,र्मों को मानती हैं और दोनों को ही फॉलो करती हैं. सारा के घर में खूबसूरत मंदिर भी है. सारा अक्सर ही मां के साथ मंदिर में पू,जा पा,ठ करने जाती रहती हैं.
कुछ ही दिनों पहले सारा और इब्राहिम अपनी अपनी मां के साथ नए घर में शिफ्ट हुए हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये घर इतना शानदार है कि यहां सारा अपने कई फोटोशूट भी करा चुकी हैं.
त,लाक के बाद दोनों बच्चों की क,स्टडी अमृता के पास ही थी. ऐसे में सारा मम्मी अमृता और भाई इब्राहिम के साथ एक ही घर में रहती हैं.
सारा अखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं 1 में दिखाई दी थी. फिल्म ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सारा और वरुण की जोड़ी को फैन ने काफी पसंद किया था.
सारा इन दिनों काफी ब्रांड्स को प्रमोट कर रही हैं, इसके साथ ही फिल्मों से ज्यादा सारा विज्ञापनों की शूटिंग में बिजी रहती हैं. फैंस को सारा के आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार है.