एक्ट्रेस मिया खलीफा और अमांडा स,र्नी ने जब से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर नि,शाना बनाया जा रहा है. कई ट्रो,ल्स में तो उन पर पैसा लेकर ट्वीट करने तक के आ,रोप लग रहे हैं. लेकिन किसान आं,दोलन को लेकर इन दोनों ने अपना स,मर्थन जारी रखा है. अब तो वह इसे लेकर ट्विटर पर ट्रो.ल्स पर जमकर तं,ज भी कस रही हैं. अमांडा सर्नी ने पहले पे,ड ट्वीट को लेकर जवाब दिया था और इस पर मिया खलीफा का भी जवाब आ गया है.
अमेरिका एक्ट्रेस अ,मांडा स,र्नी ने ट्वीट कर कहा है, यह सिर्फ तंग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं मुझे कौन पैसे दे रहा है. मुझे कितना पैसा मिल रहा है मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं मुझे पैसे कब मिलेंगे. मैंने खूब ट्वीट किए हैं क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे.
We will keep tweeting until we’re paid!!!! #MAKETHISANAD https://t.co/Ra1udiStju
— Mia K. (@miakhalifa) February 6, 2021
अ,मांडा स,र्नी के इस ट्वीट पर मिया खलीफा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते. इस तरह मिया खलीफा ने भी ट्रोल्स की जमकर क्लास ली. अ.मांडा और मिया खलीफा के यह ट्वीट खूब वा,यरल हो रहे हैं.
(NDTV से साभार)