पूरे देश में नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर दो पक्ष नजर आ रहे हैं। एक पक्ष जहां आंदोलन को सही बता रहा है जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। इस पूरे मामले में कंगना रनौत शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं। कंगना का कहना है कि ये आंदोलन किसानों का है ही नहीं, देश के किसानों के नाम पर बड़ी सा,जिश रची जा रही है। हाल ही में किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग के साथ मिया खलीफा ने ट्वीट कर समर्थन दिया था। जिसके बाद से कंगना उनके खिलाफ जमकर बोल रही है।
ऐसे में अब कंगना रनौत ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी से किसान आंदोलन पर वैश्विक समर्थन को लेकर खास बातचीत की। कंगना ने अपनी बातचीत में कहा, ‘वो भारत को ब,दनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही वह क्रू,रता से देश को वि,भाजित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।’ इसके बाद कंगना ने ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा, ‘ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से एक दस्तावेज ट्वीट कर दिया और फिर तुरंत इसे हटा दिया। ऐसा नहीं है कि मैं इस मुद्दे पर अभी बोल रही हूं, जब से यह आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं बोल रही हूं। मैं सीएए को दौरान भी बोली थी, जब आपकी नागरिकता जा ही नहीं हैं तो क्यों ल,ड़ रहे हैं। निश्चित रूप से यह सा,जिश है। यह अंतरराष्ट्रीय सा,जिश है।’
इंटरव्यू में कंगना रनौत कहती हैं, ‘पिछले एक महीने में करीब- करीब 12 से 15 करोड़ तक के विज्ञापन मैंने गंवा दिए हैं। इंडस्ट्री ने तो मुझे पहले से ही बॉ,यकॉ,ट किया ही हुआ है। हर दिन मेरे पास स,मन आ रहे हैं, लेकिन आज मेरे पास सबूत है। ये वो सबूत है जो ग्रेटा ने ट्वीट किया था और फिर डिलीट कर दिया। इसमें कई बातों का साफ- साफ जिक्र है।’
रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने कहा, ‘उसने म,हामारी के बारे में अभी तक बात नहीं की है, यूएस कैपिटल हि,ल के दं,गे के बारे में बात नहीं की है, लेकिन वह एक दिन उठती है और किसानों के बारे में ट्वीट करती है। उसने कम से कम 100 करोड़ इसके लिए दिए गए होंगे, वो यह पैसा कहां से ला रहे हैं.