पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अकमल बंधुओ की जोड़ी का कौन नहीं जानता. कामरान अकमल और उमर अकमल तो अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ही चुके है. वहीं उनके तीसरे भाई अदनान अकमल ने भी कुछ मैच में पाक टीम का हिस्सा रह चुके है.
लेकिन इस लेख में हम उनके एक और भाई की बात करने जा रहें है. 2002 में बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किए गए कामरान अकमल के दो भाई उमर अकमल और अदनान तो पाक टीम का हिस्सा रह ही चुके है. लेकिन पिछले दो साल से पाक टीम में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहा ये बल्लेबाज भी कामरान का भाई है.
अपनी शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जीता वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाबर आज़म है. आपको जानकर हैरानी होगी की बाबर आज़म और कामरान और उमर अकमल के ही भाई है. पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे 26 वर्षीय बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.
दरअसल बाबर आज़म कामरान और उमर अकमल के कज़िन है. वह कामरान और उमर अकमल के ममेरे भाई है. इस तरह से वह एक ही परिवार से खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गये है. बाबर आज़म ने 79 वनडे, 31 टेस्ट और 47 टी—20 मैच खेले है. उनके नाम 7 हज़ार से अधिक रन दर्ज है.