दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए कप्तान बाबर आजम ने एक खास रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर पाकिस्तान के छठे सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं. बता दें कि आजम पाकिस्तान के लिए 26 साल और 103 दिन की उम्र में कप्तानी करने मैदान पर उतरे हैं. पाकिस्तान की ओर से सबसे युवा कप्तान वकार यूनुस (Waqar Younis) हैं.

Imageवकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी 22 साल 15 दिन की उम्र में संभाली थी. वकार यूनुस (Waqar Younis) के बाद जावेद मियांदाद पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा कप्तान हैं. मियांदाद ने 22 साल और 260 दिन की उम्र में पाकिस्तान की कप्तानी संभाली थी. इसके अलावा जावेद बुर्की (Javed Burki) ने पाकिस्तान की कप्तानी 24 साल 23 दिन की उम्र में संभाली थी. शोएब मलिक 25 साल और 242 दिन के थे तब उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला था. सलमाल बट को टेस्ट में कप्तानी करने का मौका उस समय मिला था जब वो 25 साल और 287 दिन के था.Imageआपको बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में मात्र 220 रन पर समेट दिया है. कराची में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 69.2 ओवर ही खेल पाई. उसकी ओर से ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. एल्गर ने 58 रनों का योगदान दिया. बाबर आजम के 7 रन बनाकर आउट होने पर भारत में ये काफी ट्रोल हुए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *