पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक मु’स्लिम व्यक्ति के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, जिसके बाद इस बात की चर्चा होने लगी थी वह व्यक्ति कौन है? अब इसे लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को सीधे तौर पर निशाने पर लिया है। ओवेसी ने मु’स्लि’म व्यक्ति के पीएम मोदी के कान में कुछ कहने को लेकर तं’ज क’स’ते हुए वीडियो ट्वीट किया है।
दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके कंधे पर हाथ रखा और फिर कुछ समय के लिए दोनों के बीच बातचीत भी हुई। अब इसी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी से उस व्यक्ति की बातचीत को लेकर पीएम पर ही तंज कसा है। ओवैसी ने वीडियो में कहा कि उस व्यक्ति ने मोदी जी के कान में कहा है कि ‘मोदी जी मैं बांग्लादेशी नहीं हूं, औवेसी यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएए और एनआरसी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी हम कागज नहीं दिखाएंगे।
‘मोदी जी मैं तो सिर पर टो’पी पहना हूं पर आप तो देश की जनता को टो’पी मत पहनाओ’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा उस व्यक्ति ने मोदी जी से कहा होगा कि ‘मोदी जी हम ट्री’प’ल त’ला’क के का’नू’न को नहीं मानते हैं’ इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरी तरह की टो’पी कब पहनेंगे आप, मोदी जी मैं तो सिर पर टो’पी पहना हूं पर आप तो देश की जनता को टो’पी मत पहनाओ।
What was the man in a skull cap whispering in @PMOIndia’s ear?pic.twitter.com/RRimiQ4JEi
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 8, 2021
पीएम मोदी ने कंधे पर हाथ रखा और की थी बातचीत
दरअसल पीएम मोदी रैली में मिले शख्स का नाम जुल्फिकार है और जुल्फिकार बीते तीन अप्रैल को पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली में आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके कंधे पर हाथ रखा और फिर कुछ समय के लिए दोनों के बीच बातचीत भी हुई। जुल्फिकार से जब यह पूछा गया कि पीएम मोदी ने उनसे क्या बात की, तो उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी ने मुझसे मेरा नाम पूछा और फिर ये पूछा कि क्या बनना चाहते हो?
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में बताई थी सच्चाई
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा कि ‘पीएम मोदी अपनी गाड़ी की तरफ आ रहे थे। वहां मौजूद सभी लोगों ने उन्हें नमस्ते किया. मैंने भी उन्हें सलाम किया, फिर उन्होंने भी ठीक उसी तरह से मुझे भी सलाम किया। इसके बाद वह गाड़ी से उतरे और मेरा नाम पूछा। मैंने उनसे कहा कि मेरा नाम जुल्फिकार अली है, लेकिन हेलीकॉप्टर की तेज आवाज के कारण वह मेरी बात को नहीं सुन पाए। इसके बाद वह मेरे नजदीक आए और फिर मैंने उन्हें अपना नाम बतायाय़। पीएम मोदी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और मुझसे पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं? इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि मैं विधायक या सांसद नहीं बनना चाहता, बल्कि रा’ष्ट्र’हि’त के लिए काम करना चाहता हूं।