तेजी से आगे बढ़ती दुनिया में टी-10 मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज साबित हो सकते हैं. जिस मैच की हम बात कर रहे हैं इसमें बल्लेबाजों ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की. साल 2017 में शाहिद आफरीदी फांउडेशन के लिए खेले गए टी-10 मुकाबले में बाबर आज़म ने 26 गेंदो पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया था.
टीम रेड और ग्रीन के बीच खेले गए मैच में बाबर आज़म ने 26 गेंदो पर 11 छक्कों और 7 चौको की मदद से 101 रन की पारी खेली. इसी मैच में शोएब मलिक ने बाबर आजम के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया. मलिक ने 20 गेंदो पर 84 रन ठोके. उनके अलावा फखर जमान ने 23 गेंदो पर 76 रन बनाए थे.
शोएब मलिक की अगुवाई वाली टीम ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवर में 201 रन बनाए. जिसके बाद टीम रेड ने यह लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते हुए बाबर की शानदार पारी के दम पर हासिल कर लिया था.