तेजी से आगे बढ़ती दुनिया में टी-10 मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज साबित हो सकते हैं. जिस मैच की हम बात कर रहे हैं इसमें बल्लेबाजों ने कई शानदार उपलब्धियां हासिल की. साल 2017 में शाहिद आफरीदी फांउडेशन के लिए खेले गए टी-10 मुकाबले में बाबर आज़म ने 26 गेंदो पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया था.Babar Azam gets massive relief, woman drops all charges of sexual harassment against Pakistan cricket captain
टीम रेड और ग्रीन के बीच खेले गए मैच में बाबर आज़म ने 26 गेंदो पर 11 छक्कों और 7 चौको की मदद से 101 रन की पारी खेली. इसी मैच में शोएब मलिक ने बाबर आजम के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का भी कारनामा किया. मलिक ने 20 गेंदो पर 84 रन ठोके. उनके अलावा फखर जमान ने 23 गेंदो पर 76 रन बनाए थे.Shoaib Malik gets green light for late departure for England | Cricket News - Times of India
शोएब मलिक की अगुवाई वाली टीम ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 10 ओवर में 201 रन बनाए. जिसके बाद टीम रेड ने यह लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते हुए बाबर की शानदार पारी के दम पर हासिल कर लिया था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *