ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के बड़े भाई को साढ़े चार साल कै,द की स,जा सुनाई गई है. उस्मान के भाई अर्सलान तारीक ख्वाजा ने अपने एक सहकर्मी को झूठी आ,तंकी साजिश में फंसाने की कोशिश की थी. उस्मान ने अपने इस सहकर्मी की नोटबुक में एक फर्जी सूची बनाई थी, जिसमें आ,तंकियों के निशाने पर होने वाले लोगों के नाम शामिल थे.
40 वर्षीय अर्सलान ने अपना यह जुर्म कुबूल कर लिया था कि उसने न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के अपने सहकर्मी कमेर निजामद्दीन की डायरी में यह फर्जी लिस्ट बनाई थी. अर्सलान ने यह काम जलन में किया था, क्योंकि कमेर और अर्सलान की एक कॉमन महिला मित्र से कमेर की नजदीकियां बढ़ गई थीं. जिससे जलन के कारण उसने यह काम किया.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के क्रिकेटर का यह बड़ा भाई बीते ढाई साल से नॉन पेरोल पर हिरासत में था, अब वह अगले जून बाहर आ पाएगा. उस्मान ख्वाजा ने कहा कि इस मामले से पहले उनके भाई एक जिम्मेदार और देश के आदर्श नागरिक थे. उस्मान ख्वाजा का क्रिकेट करियर अभी तक बेहद ही शानदार रहा है. ख्वाजा ने 44 टेस्ट में 2887 रन जबकि 40 वनडे मैचों में 1554 रन बनाये. इनके नाम टेस्ट में 08 शतक जबकि वनडे में 2 शतक दर्ज हैं. टी 20 क्रिकेट में इनका प्रदर्शन औसत रहा है.