इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर मोईन अली इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. उन्हे सीएसके ने 7 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले वह रॉयल चैलेंन्जर्स बैंगलोर में थे. मोईन अली अपनी एक मांग को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

Moeen Ali Decides Against Sporting Alcohol Brand On CSK Jersey, Franchise Grants Leeway
दरअसल मोइन ने अपनी जर्सी पर लगे एक ए’ल’को’हल ब्रांड के लोगो को हटाने की अपील की थी. मोइन की इस मांग को फ्रेंचाइजी ने मान लिया और उनकी जर्सी से एल’को’हल ब्रांड के लोगो हटा दिया है. आपको बता दें कि मोइन इस्ला’म धर्म से संबंधित हैं और वह किसी भी रूप में श’रा’ब पीने या उसको प्रमोट नहीं करते हैं. मोइन का मानना है इस्ला’म में श’रा’ब पीने या उसको प्रमोट करना ह’रा’म है. ऐसे में वह इंग्लैंड के लिए खेलते हुए भी किसी तरह के ए’ल’को’ह’ल ब्रांड को प्रमोट नहीं करते हैं.IPL 2021: Moeen Ali tells CSK he won't wear logo of alcohol brand on jersey, franchise agrees to his request - Sports News
आईपीएल के 14वें सीजन में सीएसके की जर्सी पर एसएनजे 10000 का लोगो है जो एक एल’को’हल ब्रांड है. मोईन ने चेन्नई के प्रबंधक से इसे हटाने की मांग की थी जिसके बाद जिसे सीएसके ने मान लिया और उनकी मैच जर्सी पर से लोगो को हटा दिया.IPL 2021: CSK allow Moeen Ali to drop liquor brand logo | Cricket News – India TV
हांलकी लोगो हटाने के बाद मोईन खान को इस प्रायोजक की तरफ से मिलने वाली राशि से वंचित होना पड़ेगा. ऐसे में जु’र्मा’ने के तौर पर उनकी मैच की लगभग आधी फीस क’ट जायेगी.4 International Cricketers Who Refused To Promote Alcohol - Marketing Mind
वैसै सिर्फ मोइन ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के आदिल राशिद, पाकिस्तान के फहीम अशरफ, बाबर आज़म, भारत के परवेज रसूल, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर, हाशिम अमला भी एल’को’हल संबंधी गतिविधियों से दूर रहते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *