आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में किया जाएगा। आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां नीलामी के माध्यम से अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए इस वक्त दुनियाभर में खेली जा रही लीगों पर नजरें टिकाए बैठी होंगी। इस बीच अबु धाबी टी10 लीग में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

Wayne Parnell becomes fourth bowler to take Hattrick in T10 Leagueअबु धाबी टी10 लीग में एक तरफ बल्लेबाजों की आक्रामकता देखते ही बन रही है, वहीं दूसरी ओर गेंदबाज भी अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर रहे हैं। अब इसी क्रम में नार्दन वॉरियर्स के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल (कन्वर्ट मु,स्लिम) ने दिल्ली बुल्स के साथ खेले गए मुकाबले में 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। आपको बता दें पर्नेल ने कई वर्ष पहले इसाई से मु,स्लिम धर्म अपनाया था|

वेन पर्नेल वोरस्टरशायर के कार्यकाल के साथ घरेलू सीजन के लिए हैं तैयारअपनी हैट्रिक के लिए तेज गेंदबाज का पहला शिकार वेस्टइंडीज के शर्फेन रदरफोर्ड बने, जो 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ड्वेन ब्रावो को तो बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी अली खान का शिकार कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। वह टी10 में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। आगमी आईपीएल नीलामी में शाहरुख़ खान पर्नेल पर करोड़ों का दाव खेल सकते हैं|

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *