भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता था और मैच के दूसरे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना चुकी है. स्टम्प तक इंग्लैंड के लिए बेस 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं लीच 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय फैंस के निशाने पर आए शाहबाज नदीम
क्रिकेट फैंस शाहबाज नदीम से काफी नाखुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, वह अपनी 26 ओवर की गेंदबाजी में 100 रन खर्च कर चुके हैं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला हैं. कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को नजरंदाज करते हुए शाहबाज नदीम को मौका दिया था.
very bad decision of management to play Shahbaz Nadeem Instead of Kuldeep. Nadeem neither Stop the run flow nor creating a chance of wicket. @cricbuzz @bhogleharsha
— Kishor Ghanchi (@kishorgehlot72) February 6, 2021
शाहबाज नदीम की गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नजर नहीं आ रही है. वह 4 नो बॉल भी इस मैच में अब तक कर चुके हैं. हलांकि शाहबाज नदीम ने रूट को पवेलियन की राह दिखाकर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई.
https://twitter.com/AndColorPockeT/status/1357919453183234052
शाहबाज की गेंद पर आउट होने से पहले रूट ने दोहरा शतक जड़ा. आपको बता दें नदीम को अचानक भारतीय टीम में जगह दी गयी. कुलदीप यादव को एक बार फिर टीम से बाहर बैठना पड़ा.