रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है आज रायपुर के श,हीद वी,र ना,रायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के अंतर्गतइंग्लैंड लीजेंड्स का सामना पहली बार भारत लीजेंड्स से होगा. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग के बाद क्रिकेट फैंस की नजरें अब इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान केविन पीटरसन पर टिकी हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन तीन साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की टीम में उस्मान अफजल साजिद महमूद और कबीर अली को जगह दी गयी है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने काफी समय तक इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला.
भारत लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के मुकाबला आज खेला जान और इसका सीधा प्रसारण पर रिश्ते सिनेप्लेक्स और कलर्स पर देख सकते हैं. आपको बता दें कप्तान केविन पीटरसन (42) रन की शानदार पारी से इंग्लैंड लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सातवें मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स को रविवार को सात विकेट से हराया था.
इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन (कप्तान), जोनाथन ट्रॉट, उस्मान अफजल, जेम्स टिंडेल, क्रिस शोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, फिल मस्टर्ड।